मुख्य सड़क मार्ग टेकनी गांव के समीप एक लावारिस अवस्था में बोलेरो को किया है बरामद

मुख्य सड़क मार्ग टेकनी गांव के समीप एक लावारिस अवस्था में बोलेरो को किया है बरामद

 बांका (रजौन): भागलपुर दुमका मुख्य सड़क मार्ग टेकनी गांव के समीप एक लावारिस हालत में बोलेरो कार पड़ी हुई थी।सूचना पर थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बोलेरो कार को बरामद करते हुए थाना अभिरक्षा में रख लिया गया।थानाध्यक्ष लावारिस बोलेरो जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।बताया जा रहा है कहीं से कोई कांड को अंजाम देने के बाद पुलिस गश्ती वाहन को देखते हुए बोलेरो कार को लावारिस अवस्था में छोड़ कर भाग निकला है।पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।समाचार प्रेषण तक लावारिस अवस्था में बरामद बोलेरो कार के बारे में कोई सुराग नहीं हो सका है।चर्चा चल रही है बरामद लावारिस बोलेरो कार रेकी करने वाले बालू माफिया एवं कारोबारियों का भी हो सकता है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments