शौचालय निर्माण कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

शौचालय निर्माण कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

 शौचालय निर्माण कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित 

कटोरिया से अरविन्द प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

 कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण को लेकर बीडीओ कुमार सौरभ की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। मौके पर प्रखंड समन्यवक विभूति भूषण भी उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ ने शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द प्रखंड के सभी पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश स्वच्छता से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया। इस मौके पर बीडीओ ने उपस्थित सभी को वैसे लाभुकों को जागरूक करने का निर्देश दिया जो अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं कराए हैं। वैसे लोगों को स्वच्छ भारत व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उनको शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इसके अलावे निर्माण हो चुके शौचालय की जिओ टैगिंग करने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर स्वच्छाग्रही संतोष कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, विवेक कुमार, रवि मंडल, राकेश सिन्हा, मनोज मुर्मू, अमित कुमार, मणिकांत सिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments