बांका (रजौन):मोरामा- बनगांव पंचायत अंतर्गत पुनसिया बस्ती के ठाकुरबाड़ी से राम जानकी एवं लक्ष्मण भगवान की अष्ट धातु की मूर्ति को शुक्रवार की रात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।घटना की जानकारी ठाकुरबारी के पुजारी को पूजा करने के लिए पहुंचने के क्रम में शनिवार को मिली।अष्टधातु से निर्मित राम जानकी,लक्ष्मण भगवान की मूर्ति ठाकुरबारी के मंदिर परिसर में नहीं पाए जाने पर ठाकुरबाड़ी के सेवायत भीम मंडल,सुनील नारायण मंडल,काली प्रसाद मंडल,कौशल किशोर मंडल ने शनिवार की शाम थाना पहुंचकर अष्टधातु मूर्ति चोरी से संबंधित आवेदन दिया है।अष्ट धातु का वजन करीब पांच से छह किलोग्राम था।जिसकी वर्तमान समय में बाजारों के दुकानों में कीमत करीब 40 लाख आंकी जा रही है।थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।मालूम हो इसके पूर्व असौता के मंदिर से भी एक जनवरी 2020 की रात एवं 17 फरवरी 2018 सिंहनान दक्षिण टोला स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी से मूर्ति चोरी हुई थी। पुलिस द्वारा आज तक किसी भी मूर्ति चोरी मामले का पर्दाफाश नहीं की जाने को लेकर मूर्ति चोर गिरोह का सक्रियता से भगवान भी सुरक्षित नहीं दिख रहे हैं। मालूम हो कि करीब एक दशक पूर्व खैरा डेहरी का प्रसिद्ध मंदिर से अष्ट धातु से निर्मित करोड़ों रुपए की मूर्ति चोरी हो गई थी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...