अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर मुख्य सड़क मार्ग पर किया गया पद यात्रा

अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर मुख्य सड़क मार्ग पर किया गया पद यात्रा

 बांका)रजौन :अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण को लेकर शुक्रवार को मुख्य सड़क मार्ग निधि समर्पण अभियान की ओर से जागरूकता के लिए बैनर और भगवा ध्वज के साथ पद संचलन करते हुए आम जनों को जागरूक किया गया।इसके पहले रजौन सब्जी हाट स्थित दुर्गा-काली मंदिर परिसर में निधि समर्पण अभियान की बैठक की गई। बैठक को भागलपुर क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अरुण जी ने उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों, प्रखंड स्तरीय निधि समर्पण अभियान समिति सदस्यों एवं धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि निधि समर्पण की शुरुआत शुक्रवार से बौसी मंदराचल की धरती से शंखनाद करते हुए कर दी गई है। आगे बताया यह अभियान निर्धारित तिथि 15 जनवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा। बैठक में उपस्थित पंचायत एवं प्रखंड निधि समर्पण अभियान के सदस्यों को अपने बौद्धिक में कहा कि भव्य मंदिर निर्माण में 28 से 30 अरब रुपये लागत पड़ने की संभावना है। इस को लेकर समर्पण की भावना से 10 रुपये से लेकर सौ,हजार रुपये निधि दान देने वाले को रसीद दिया जाएगा।हजार से ऊपर निधि देने वाले धर्म प्रेमियों को सादे रसीद में राशि अंकित करते हुए रसीद दिया जाएगा।अधिक राशि देने वाले को 80 जी के तहत 50 प्रतिशत इनकम टैक्स के तहत छूट मिलेगा।बैठक संपन्न होने के बाद शंखनाद के उपरांत दुर्गा-काली मंदिर से बैनर और भगवा ध्वज के साथ शंख ध्वनि जय श्रीराम के नारे के बीच उच्चारण करते हुए मुख्य सड़क मार्ग रजौन मोदी हाट से भूसिया मोड़ डीएन सिंह कॉलेज मोड़ तक पद संचलन करते हुए बाजार वासियों सहितआम जनों को जागरूक किया।इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अरुण जी, प्रखंड निधि प्रमुख सेवक राजकुमार स्वाभिमानी,सह प्रमुख श्रीकांत रजक,निधि प्रमुख रंजीत कुमार,सह निधि प्रमुख अमरेंद्र कुमार, मुख्य शिक्षक गौरव कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह,डॉ ब्रज बिहारी राव,विजय प्रसाद साह,अधिवक्ता विमलेंद्र पाठक, अवधेश कुमार साह, सौरभ सुमन,शुभम,सानू सावन सहित काफी संख्या में धर्म प्रेमी आदि उपस्थित थे।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments