जिला पदाधिकारी अपने प्रशासनिक काफिले के साथ पहुंचे कटोरिया

जिला पदाधिकारी अपने प्रशासनिक काफिले के साथ पहुंचे कटोरिया

 जिला पदाधिकारी अपने प्रशासनिक काफिले के साथ पहुंचे कटोरिया 

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट


 बांका के जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत अपने प्रशासनिक काफिले के साथ गुरुवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। साथ में अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, समाहर्ता अमिताव कुमार, ट्रेजरी ऑफिसर नवल किशोर प्रसाद साथ चल रहें थे। प्रखंड मुख्यालय कार्यालय में बैठकर प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत के संबंधित विभाग के जांच टीम से बिंदुवार योजनाओं का विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना मनरेगा जल नल योजना प्रधानमंत्री आवास योजना पीडीएस आंगनवाड़ी केंद्र आदि की धरातल पर सही ढंग चल रहे विकास योजना का जांच करा कर।  प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत में जांच टीम भेजी  गई है, जो देर शाम तक जांच रिपोर्ट मिल जाने के बाद  संबंधित विभाग के कार्यालय को भेजा जाएगा । जिला पदाधिकारी ने यहां के कुछ स्थानीय प्रतिनिधियों से भी विकास संबंधी चर्चा की गई । उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कुछ भी परेशानी हो अभिलंब संपर्क कर  जानकारी देंं।इस क्रम में प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित व्यापार मंडल का जांच अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने की, जांच के क्रम में एक किसान हरिनंदन पांडे ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत कि हमारे पेक्स के गोदाम धाम से भर जाने के चलते धान नहीं लिया जा रहा है ।उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए किसान का धान व्यापार मंडल में  लेने का आदेश दिया। वही  समाहर्ता अमिताव कुमार ने आरटीपीसी कार्यालय का निरीक्षण किया, निरीक्षण के क्रम में स्लो सरवर रहने की शिकायत कर्मियों ने की।  सरवर ठीक कर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनता के साथ मधुर व्यवहार रखकर काम करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास संजय कुमार रामदेव मंडल थानाध्यक्ष राजेश कुमार मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता बालेश्वर दास बासुदेव पंडित आदि सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments