बिरनिया ने जीता फाइनल मैच

बिरनिया ने जीता फाइनल मैच

 बांका (



चांदन):बीएल मोदी मेमोरियल क्रिकेट चैंपियनशिप में रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच  चांदन सुपर स्टार और बिरनिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बिरनिया की टीम ने  टॉस जीत कर पहले खेलने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर के 4 गेंद पहले ही सभी  विकेट पर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जबाब में चांदन सुपर स्टार की टीम ने 20 में 7 विकेट पर 141 रन ही पर ही सिमट गई। इस प्रकार बिरनिया की टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच को 51 रन से जीत लिया। इस फाइनल  मैच में विजेता टीम को उत्तर प्रदेश के देवरिया के एसडीएम ओमप्रकाश वर्णवाल ने ट्राफी देकर जबकि उपविजेता टीम को प्रमुख रवीश कुमार औऱ बीडीओ दुर्गाशंकर ने ट्राफी देकर उत्साहित किया।इस अवसर पर प्रमुख रवीश कुमार,बीडीओ दुर्गाशंकर, राजेन्द्र प्रसाद,बैजनाथ यादव,नन्दकिशोर,अभयचन्द्र,अ नि खुर्शीद आलम, जिला से क्रिकेट संघ सचिव बिष्णु चक्रवर्ती, सहित कई पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस मैच के दौरान मैदान के चारो ओर दर्शकों की भारी भीड़ मैच का आनन्द लेने के लिए उपस्थित हुई थी। जिसके द्वारा बीच बीच औऱ अच्छे शार्ट पर पटाखों और तालियों की गड़गड़ाहट पूरे मैदान में गूंज रही थी।


Post a Comment

0 Comments