बीआरसी परिसर में समान शिक्षकों का एक दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जारी

बीआरसी परिसर में समान शिक्षकों का एक दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण जारी

 बांका (रजौन): समावेशी समग्र शिक्षा आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 पर आधारित प्रखंड के 180 प्रारंभिक विद्यालय के एक-एक सामान्य शिक्षकों को 30 -30 के अनुपात में एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण  का सोमवार को  जायजा लिया गया।इस मौके पर मास्टर ट्रेनर भगवान तांती,प्रखंड साधन शिक्षक विनय प्रसाद प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे थे। इस बीच बीईओ राकेश प्रसाद सिन्हा ने बताया जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के तहत आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के अनुसार प्रत्येक प्रारंभिक विद्यालयों के एक एक समान शिक्षकों के बीच एक दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को समान बच्चों की तरह शिक्षा देने से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुरूप एक दिन में 30 समान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण 13 जनवरी तक दिया जाएगा।गैर आवासीय प्रशिक्षण के क्रम में प्रतिभागी शिक्षकों को यात्रा भत्ता,भोजन पानी की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments