बांका(रजौन): परघड़ी -लकड़ा पंचायत अंतर्गत धर्मचक गांव में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दिनेश यादव की पुत्री अर्चना कुमारी को चाकू से प्रहार कर दायें पैर को बुरी तरह से जख्मी कर देने का मामला थाना पहुंचा है।थाना में दिए आवेदन में अर्चना कुमारी की जख्मी बहन कंचन कुमारी(16) वर्ष ने बताया है कि सोमवार की शाम छह बजे अपने घर मे भोजन बना रही थी। उसी समय शराब के नशे में महेश यादव अपने अन्य रिस्तेदारो के साथ पहुंचकर कंचन का हाथ पकड़कर खींचते हुए लात -मुक्का से मारते हुए जमीन पर गिरा दिया।बीच-बचाव करने आई बड़ी बहन अर्चना कुमारी आयी तो उसको भी जान मारने की नीयत से चाकू से प्रहार कर दिया।यहां तक महेश यादव के स्वजनों ने मिलकर ईट पत्थर चला कर खपरैल के घर को क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है।इस कारण चाकू के प्रहार से अर्चना कुमारी का दायां पैर बुरी तरह जख्मी हो गया।थाना पहुंचने पर थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जख्म प्रतिवेदन देकर सीएचसी केंद्र में जख्मी का प्राथमिक उपचार करवाया।कंचन कुमारी के द्वारा दिए आवेदन में महेश यादव,प्रेमा देवी,सोनम कुमारी एवं सोयम कुमारी पर मारपीट करने आदि का आरोप लगाया है।बताया जा रहा है महेश यादव एवं दिनेश यादव से विवाद पहले से चल रही थी।महेश यादव दबंग प्रवृत्ति का होने के कारण दिनेश यादव को बराबर मारपीट एवं प्रताड़ित करते आ रहा है।थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पुलिस को भेजकर हकीकत की जानकारी लिया


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...