बांका (रजौन): मुख्य सड़क मार्ग रजौन -कठौन सड़क मार्ग रजौन बाजार स्थित विमल पोद्दार के घर में डकैतों ने 16 जनवरी की रात फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देते हुए जुगाड़ तंत्र सीढ़ी का इस्तेमाल करते हुए घर में प्रवेश कर डकैतों ने सोना चांदी सहित 50 लाख रुपये से भी अधिक संपत्ति लेकर चलते बना। इस मामले को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बुधवार की शाम थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ की है। इसके पूर्व एसपी ने 18 जनवरी को भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित स्वजनों से गहन पूछताछ की थी।एसपी ने बताया कि डकैती कांड मामले का उद्भेदन - पर्दाफाश कराने के लिए एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।टीम में दो प्रशिक्षु डीएसपी अविनाश कुमार मनीष आनंद के अलावे रजौन थानाध्यक्ष बुद्धदेव पासवान, धौरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय को शामिल करते हुए जल्द से जल्द डकैती मामले का पर्दाफाश कराने के लिए कहा गया है।एसपी ने बताया बहुत जल्द ही मामले का पर्दाफाश करा लिया जाएगा। गठित टीम इसके लिए दिन रात साइबर एक्सपर्ट आदि की मदद से इस कांड में शामिल संलिप्त व्यक्तियों तक पहुंचने में लगी हुई है।इस मौके पर एसडीपीओ, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी,पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं रजौन - धौरैया थानाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे।मालूम हो मंगलवार को भी गठित टीम द्वारा विमल पोद्दार के पैतृक घर अमरपुर थाना अंतर्गत बिरमा गांव पहुंचकर उनके स्वजनों एवं आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ करने गई हुई थी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...