परीक्षा देने गई एक नाबालिग छात्रा का हुआ अपहरण, पिता के आवेदन पर हुई प्राथमिकी दर्ज।

परीक्षा देने गई एक नाबालिग छात्रा का हुआ अपहरण, पिता के आवेदन पर हुई प्राथमिकी दर्ज।

शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया । प्रैक्टिकल का परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण करने संबंधी मामला प्रकाश में आया है,इस बाबत थाना क्षेत्र के, हरि पकड़ी गांव ,वार्ड नंबर 8 के निवासी, परमेश्वर प्रसाद ने थाना में एक आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया है। आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि 16 जनवरी को सुबह 10:00 बजे उनकी 16 वर्षीय पुत्री ,स्थानीय मोतीलाल उच्च विद्यालय में, इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई। परीक्षा समाप्त होने पर मेरी लड़की घर वापस नहीं आई। परिजनों ने अपने सगे संबंधियों को फोन कर अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ किया। लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। आवेदक का कहना है कि इसी बीच 17 जनवरी को सुबह में मोबाइल नंबर, 9801989850 से फोन आया कि मैं रोहित कुमार ,उम्र 25 वर्ष, पिता, दिनेश प्रसाद ,ग्राम ,मच्छर गांवा, थाना ,योगापट्टी ,आप की पुत्री का अपहरण कर लिया हूं।

आवेदक ने तदुपरांत थाना में एक आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगाई है।

इस संदर्भ में, थानाध्यक्ष, राणा रणविजय कुमार ने  संवाददता को बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 37/ 2021, धारा 363/  366ए/  और पास्को एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

वही अनुसंधान प्रभारी ,उदय कुमार का कहना है कि आवेदक के द्वारा दिए गए सेल फोन नंबर को जांच पड़ताल किया जा रहा है.

इधर इस संदर्भ में आरोपित का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।

Post a Comment

0 Comments