राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान

 रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जागरूकता अभियान


कटोरिया से से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट 

कटोरिया में सड़क सुरक्षा माह के मौके पर गुरुवार को कटोरिया बाजार स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर कटोरिया इंस्पेक्टर मो इमनुल्लाह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, विद्यालय के प्राचार्य संतोष जी, सिंधु प्रताप सिंह मौजूद थे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को बताया गया तथा उसके पालन को लेकर शपथ दिलाई गई। मौके पर इंस्पेक्टर ने छात्र-छात्राओं को हमेशा सड़क के बाईं ओर चलने तथा सड़क पर चलते समय जागरूक होकर सतर्क रहने बात बताई गई। वहीं थानाध्यक्ष ने शिक्षकों को बच्चों को सड़क पर चलने के लिए नियमों के बारे में समझाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे यातायात नियमों से परहेज नहीं करना चाहिए। जबकि पूर्व पार्षद ने कहा कि हम हर जरूरी चीजों के लिए अनेकों बार इंतजार कर लेते हैं। लेकिन गाड़ी ओवरटेक करते समय 30 सेकेंड के लिए भी नहीं रुकते हैं। बाद में भले दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल में ठीक होने के लिए कई दिन, महीने निकाल देते हैं।

Post a Comment

0 Comments