खुले में शौच से मुक्ति के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

खुले में शौच से मुक्ति के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

 बांका (रजौन): ग्रामीण परिवेश में रहने वाले  ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति के लिए शौचालय निर्माण  को लेकर स्वच्छाग्रही द्वारा प्रेरित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।शनिवार को ओडीएफ कोऑर्डिनेटर नेहा झा के नेतृत्व में ए टीम के सदस्य अमन कुमार अमित कुमार , सोनी कुमारी, खुशबू, नकुल कुमार,कृष्णकांत,गुंजेश,मनीष, सुमन, सत्यम द्वारा रजौन पंचायत के बरौनी गांव एवं बी. टीम के सदस्यों द्वारा नवादा -खरौनी पंचायत के नवादा बाजार में स्वच्छाग्रही सदस्य अमरजीत, बिपिन बिहारी, मुकेश, नीरज, शशि शंकर, सौरभ वन एवं सौरभ टू, अजय, सुभाष एवं बंदना कुमारी द्वारा ग्रामीणों को खुले में शौच ना जाकर घर में शौचालय बनाने के लिए जागरूक कर रहे थे। प्रखंड ओडीएफ कोऑर्डिनेटर नेहा झा ने स्वच्छाग्राही के सहयोग से कई लाभुकों के घर के सामने शौचालय के लिए गड्ढे भी खुदवाये। इस मौके पर पंचायत की मुखिया करुणा देवी,रजौन पंचायत की मुखिया गंगा देवी, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार, मीरा देवी सहित पंचायत के वार्ड सदस्य एवं गांव के लाभुक ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर ने मुखिया,वार्ड के साथ बैठक कर प्रेरित किया गया और शौचालय निर्माण के लिए संकल्प लेते हुए प्रत्येक घर में गड्ढा खुदाई करवाते हुए शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ करवाया गया।

रजौन से कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments