बांका(रजौन): आईटी भवन स्थित बैठक हॉल में बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में शौचालय निर्माण से संबंधित स्वच्छा ग्राही मोटिवेटरों की बैठक हुई।बैठक में प्रखंड ओडीएफ कोऑर्डिनेटर नेहा झा ने दो ग्रुप का गठन कर शनिवार से लाभुकों के घर पर पहुंचकर शौचालय निर्माण से प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई है।दोनों ग्रुप को प्रथम फेज में रजौन एवं नवादा खरौनी पंचायत में गांव टोले पहुंचकर शौचालय निर्माण से संबंधित अलख जगाते हुए शौचालय निर्माण का कार्य को पूर्ण कराने के लिए कहां है। ग्रुप ए में मोटीवेटर अमन,अनिल,सोनी, खुशबू ,नकुल, कृष्णकांत, गुंजेश मनीष,सुमन एवं ग्रुप बी में बिपिन बिहारी सिंह ,मुकेश, नीरज,सौरभ,सुभाष, सौरभ कुमार शशि शंकर शर्मा, अजय कुमार, बंदना कुमारी आदि को दायित्व सौंपा गया है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...