बांका (रजौन):अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम के तहत 15 से 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान का तिथि निर्धारित किया गया है।इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय न्यू मार्केट के सामने मुख्य सड़क मार्ग स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान कार्यालय का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करते हुए जिला संघचालक राधे प्रसाद यादव एवं धर्म जागरण भागलपुर विभाग प्रमुख सह जिला निधि समर्पण अभियान सह प्रमुख श्री राम जीवन दास जी ने किया है। अपने संबोधन में धर्म जागरण विभाग प्रमुख श्री राम जीवन दास जी ने कहा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण विक्रम में निधि समर्पण अभियान के माध्यम से जनमानस को जगाने का मुख्य ध्येय है।जिला संचालक राधे जी ने कहा निधि समर्पण अभियान सिर्फ एक बहाना मात्र है।यह निधि समर्पण अभियान नहीं है।यह अभियान पूरे देश के जनमानस को झकझोरते हुए विश्व का सबसे बड़ा लोक संग्रह अभियान के नाम पर जाना जाएगा।उन्होंने कहा निधि समर्पण देने वालों की लंबी कतार लग गई है।इसमें निधि समर्पण लेने वाली टोलियां की संख्या फीकी पड़ती जा रही है। कार सेवा करने गए कारसेवक के आर राव ने भी बाबरी ढांचा ध्वस्त होने से संबंधित आंखों देखा दृश्य के बारे में बताया।उपस्थित धर्म प्रिय व्यक्ति काफी भाव विभोर हो गए।कार्यक्रम का संचालन जिला सह कार्यवाह ऋषि कुमार एवं प्रो.डॉ.अमरेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन,श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण गीत गाते हुए निधि समर्पण अभियान प्रमुख सेवक राजकुमार स्वाभिमानी,अमरेंद्र कुमार,रंजीत कुमार,कार्यालय प्रमुख अधिवक्ता दिलीप कुमार मंडल ने किया।इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य श्रीकांत रजक,अधिवक्ता विमलेंदु, प्रीतम कुमार राव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,मंडल उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...