शराबी पति से तंग आकर थाने में की शिकायत

शराबी पति से तंग आकर थाने में की शिकायत

 बांका (रजौन):रजौन के मंझगाय-डरपा पंचायत के डरपा निवासी उमा देवी ने अपने ही पति जयकांत राम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ थाने पहुंचकर शनिवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।थाने पहुंची उमा देवी ने बताया कि उनके साथ उनके पति जयकांत राम काफी दिनों से मारपीट और मायके से रुपये को मांगकर लाने का दबाव बनाते रहता है।जिसको लेकर शुक्रवार 15 तारीख को शराब के नशे में धुत होकर बर्तन से मार कर सिर पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।थानाध्य्क्ष बुद्धदेव पासवान ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया घरेलू हिंसा का प्रतीत होता है। आवेदन की जांच पड़ताल कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।जख्मी महिला की इलाज सीएचसी केंद्र में चल रहा है।

रजौन से कुमुद रंजन राव की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments