बांका।अयोध्या में बन रहे विशाल और भव्य राम मंदिर के लिए भाजपा द्वारा पूरे देश से दान जुटाया जा रहा है। 15 जनवरी से शुरू हुए इस राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में भाजपा के सभी कार्यकर्ता सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं। राम मंदिर निर्माण को लेकर आज इनकी एक टीम द्वारा पुरे पंजवारा के विभिन्न दुकानों और मुहल्लों में राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा किया गया, और लोगों ने भी अपनी स्वेक्षा के अनुसार दान भी दिया। जिस संग्रहित पैसे को राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि राम मंदिर निर्माण भाजपा के घोषणा पत्र का प्रमुख मुद्दा रहा है। मौके पर पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान, भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह,भाजपा युवा नेता ललित किशोर सिंह,संघ के प्रचारक नरेंद्र चौबे 'मुन्ना ' समेत अन्य कार्यकर्ता धन संग्रह के लिए तत्पर दिखे।
वहीं बाराहाट बाजार में भी लोगों ने भगवान राम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए निधि समर्पण में आगे बढ़कर स्वेच्छा से राम मंदिर निर्माण में निधि समर्पण अभियान में सहयोग किया ।राम भक्तों ने कहा कि भगवान राम में हमारी आस्था है और इनके बिना हमारा उद्धार भी नही हो सकता ,साथ ही ये हमलोगों के लिए गर्व की बात है कि अयोध्या में जिस राम मंदिर का निर्माण हो रहा है उसमें हमलोगों की भी छोटी सी भागीदारी है और ये राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र मंदिर का भी निर्माण कहलायेगा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सह भागलपुर जिला प्रभारी रामानंद चौधरी, रघुनाथ चौधरी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव लोचन मिश्रा,प्रदीप टिबरेवाल, चौधरी,योगेश चौधरी,श्रवण बजाज, गोपाल साह,कृष्णानंद जायसवाल, निरोज झा, निप्पू चौबे ,संतोष चौधरी, महेंद्र साह सक्रिय दिखे ।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...