कोल्ड वेभ ने ली कईयों की जान, घर से निकलना हुआ दोभर।

कोल्ड वेभ ने ली कईयों की जान, घर से निकलना हुआ दोभर।

शहाबुद्दीन अहमद/बेतिया। विगत कई दिनों से चल रही कोल्ड वेभ के चलते जिलावासियों का जीना मुहाल हो गया है, भीषण ठंड को देखते हुए जिला वासियों में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ,ठंड ने कई लोगों की जीवन लीला समाप्त कर दी है, इसके अलावा गरीब, बेचारा, बेसहारा, वृद्ध, अपंग ,विकलांग, पुरुष और महिलाओं में कंबल एवं अलाव नहीं जलने के कारण कई लोग मौत के कगार पर पहुंच गए हैं, जिला प्रशासन,नगर परिषद एवं आपदा विभाग के द्वारा अलाव एवं कंबल की व्यवस्था नहीं होने के कारण, चौक चौराहों ,रेन बसेरा, स्टेशन, बस स्टैंड, मीना बाजार, विर्ध आश्रम एवं अन्य स्थानों पर के रहने वाले लोगों का मरने की मजबूरी बन गई है, आपदा विभाग में इस मद में बहुत सी राशि आकर पड़ी हुई है, मगर इस को खर्च करने वाला इन विभाग के पदाधिकारियों को इस भीषण ठंड में भी राशि खर्च करने में आनाकानी कर रहे हैं ,और गरीब बेचारों को मरने की मजबूरी बनती जा रही है, गरीबों के पास रहने के लिए मकान नहीं ,खाने के लिए अनाज नहीं ,पहनने के लिए कपड़ा नहीं ,जाड़े के दिनों से बचने के लिए कंबल एवं अलाव की व्यवस्था नहीं ,तो फिर जिला प्रशासन,नगर निगम एवं आपदा विभाग किस दिन के लिए सरकार ने इन लोगों को बनाई है, जिला के आपदा विभाग इस कॉल्ड वेभ की जानकारी नहीं है?

Post a Comment

0 Comments