रजौन सीओ ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण

रजौन सीओ ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण

 बांका (रजौन): अचानक बढ़ते ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच मंगलवार को सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने कंबल वितरण किया ।सीओ ने बताया कंबल का वितरण खोज और चिन्हित करवाते हुए एक दर्जन गरीब निस्सहाय वृद्धों बीच किया है। सीओ ने बताया कि ऐसे गरीब जरूरतमंद की खोज कराई जा रही है। ऐसे जरूरतमंदों के बीच पर्याप्त मात्रा में कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर अंचल नाजिर संतोष कुमार, जर्मनी पासवान, रंजीत चौधरी आदि उपस्थित थे।

रजौन से कुमुद रंजन राव



Post a Comment

0 Comments