एसबीआई पुनसिया बैंक के वरीय प्रबंधक ने इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के नवम एवं दशम कक्षा सौ छात्राओं के बीच स्वेटर एवं बैग का किया वितरण

एसबीआई पुनसिया बैंक के वरीय प्रबंधक ने इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के नवम एवं दशम कक्षा सौ छात्राओं के बीच स्वेटर एवं बैग का किया वितरण

 बांका (रजौन):भागलपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय एफआईएमएम के सौजन्य से शुक्रवार को एसबीआई बैंक पुनसिया के वरीय बैंक प्रबंधक गोकुल कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय उपरामा के नवम एवं दशम कक्षा के सौ छात्राओं के बीच स्वेटर एवं बैग प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।इस मौके पर एचएम राजीव सहाय, विद्यालय के सभी शिक्षक बैंक उत्प्रेरक सहयोगी देवानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।स्वेटर एवं बैग वितरण कर वापस लौट रहे  भूसिया एवं उपरामा गांव के किसानों द्वारा मत्स्य पालन के उद्देश्य मछली पालन का भी जायजा लिया है।इस मौके पर मछली पालन कर रहे किसानों को बैंक के वरीय प्रबंधक ने बैंक से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया है।

रिपोर्ट कुमुद रंजन राव


Post a Comment

0 Comments