बांका (रजौन): रजौन प्रखंड अंतर्गत सिंहनान गांव के दक्षिण टोला अवस्थित राधा कृष्ण सह भगवान शालिग्राम ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गुरुवार की देर शाम खिचड़ी महाभोग सह भंडारा का आयोजन किया गया।भंडारे का नेतृत्व मंदिर प्रधान न्यासी विजय कृष्ण चौधरी कर रहे थे।इस संबंध में श्री चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के मौके पर राधा कृष्ण सह भगवान शालिग्राम ठाकुरबाड़ी में महाभोग का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की दिनचर्या से कुछ विशेष आयोजन मकर संक्रांति के दिन होता है। सबसे पहले राधे श्याम सह भगवान शालिग्राम को दूध,दही, घी,मधु,गुड़ पंचामृत स्नान कराने के उपरांत भगवान को श्रृंगार वस्त्र आदि समर्पित करने की भी परंपरा है।भगवान शालिग्राम को तुलसी पत्र समर्पित किया जाता है। ऐसे अनुष्ठान से पूरा गांव मंत्रोच्चार और शंख,घण्टे की ध्वनि से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण धर्म प्रिय उपस्थिति रहा और प्रसाद स्वरूप खिचड़ी ग्रहण किया।
रजौन से कुमुद रंजन की रिपोर्ट


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...