दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण को लेकर मंडल भाजपा की बैठक

दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण को लेकर मंडल भाजपा की बैठक

 बांका(रजौन): रजौन थाना चौक मुख्य सड़क मार्ग स्थित पुरानी ठाकुरबारी परिसर में दक्षिण मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रभाष केसरी की अध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर  बैठक हुई।बैठक में सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए मंडल- पंचायत स्तर के समर्पित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 12 एवं 13 फरवरी को रजौन में रखने की जानकारी दी गई।इस मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए ।बैठक में उपस्थित मंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया कि आगामी आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 से लेकर आज तक गरीबी उन्मूलन,महिला सशक्तिकरण सहित अन्य कार्य में से आयुष्मान भारत,गैस कनेक्शन,किसान सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे प्रशिक्षण के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को पंचायत के प्रत्येक गांव टोले में संदेश देने के लिए कहा जाएगा। बैठक में श्रीकांत रजक, नरेश पासवान,ओंकार भारती, राजकिशोर तांती,सरगुन हरिजन, सुबोध शर्मा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments