गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी के एमसीसी छात्र छात्राओं ने पटेल एवं आंबेडकर प्रतिमा स्थल की साफ सफाई

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी के एमसीसी छात्र छात्राओं ने पटेल एवं आंबेडकर प्रतिमा स्थल की साफ सफाई

बांका (रजौन): गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धौनी एनसीसी छात्र छात्राओं ने पैदल मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल एवं डॉ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर आदमकद प्रतिमा स्थल कि साफ-सफाई झाड़ू लगाते हुए की है।इस मौके पर विद्यालय एचएम कुमार दिनकर,एनसीसी प्रशासक राकेश कुमार रंजन,शारीरिक शिक्षक उदय कांत मंडल,मिथुन पासवान आदि कैंप कर रहे थे। सफाई अभियान के उपरांत एनसीसी के सभी छात्र छात्राएं परेड करते हुए विद्यालय के लिए रवाना हुए।गणतंत्र दिवस के अवसर धौनी एवं डीएन सिंह कॉलेज भूसिया एनसीसी के छात्र-छात्राएं झंडोत्तोलन के समय राष्ट्रध्वज को सलामी परेड करते हुए लेंगे। 

रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments