प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।

प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन।

रवि मिश्रा /लौरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सोमवार को लौरिया में स्वामी विवेकानंद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के 25  प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन,अभाविप के जिला संयोजक सुजीत मिश्रा मुख्य अतिथि लौरिया थाना अध्यक्ष  राजीव कुमार प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृष्णा मुरारी नगर संयोजक सौरभ कुमार शिक्षक रमेश प्रसाद राय सफिना परवीन ने सर्वप्रथम  स्वामी विवेकानंद जी माता सरस्वती  के फोटो के सामने दीपक जलाकर किया । मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने कह की युवाओं को प्रेरित करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। तथा विद्यार्थी परिषद के इस कार्यक्रम को काफी सराहा और सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया । अभाविप के जिला संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा की 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारत और सनातन धर्म का डंका बजाया था। हम लोगों में भी उतनी ही ऊर्जा है। बशर्ते इसे सकारात्मक दिशा में खर्च करें।

प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृष्णा मुरारी ने कहा की प्रत्येक विद्यार्थी और युवा अपने लक्ष्य पर केंद्रित होकर कार्य करे तो सफलता अवश्य मिलेगी। अभाविप छात्रों में नेतृत्व की शक्ति प्रदान करता है। उनके गुणोत्तर विकास के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित करता है।  नगर संयोजक सौरभ कुमार ने कहा की सभी को जीवन में ईमानदारी पूर्वक कुछ अलग करके दिखाना होगा।  प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर किसी न किसी प्रकार का विशेष गुण अवश्य होता है। उस गुण को पहचानकर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। परिषद के कोषाध्यक्ष राजन शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन  किया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल कुमारी, किशन कुमार द्वितीय उत्तम रवि तृतीय प्रीतम दिव्यांशु इसके अलावा क्रमशः सूरज अंजली कुमारी, खुशी किशन, हिना खान ,सोनू सिमरन अविनाश राम, साक्षी कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं मुख्य अतिथि शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।

मौके पर राज कुमार , प्रभात विकास जायसवाल सुनील यादव मौसम गुप्ता सहित कई विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments