बांका (रजौन): स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर डीएन सिंह कॉलेज परिसर में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं के बीच कॉलेज परिसर में शनिवार को कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीवन प्रसाद सिंह के हाथों से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान करवाया गया है। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कॉलेज की रसना रानी, द्वितीय वैष्णवी एवं तृतीय स्थान कुंदन कुमार तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पूजा भारती,द्वितीय बिवानी एवं काजल एवं तृतीय स्थान अंशु देव को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से नवाजा गया है। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के मृत्युंजय कुमार, एनईसी भूसिया प्रचार अंजनी कुमार चौधरी, राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ.अनिल कुमार राव, गंगाधर सिंह सहित नेहरू युवा केंद्र एवं कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेतर आदि लोग उपस्थित थे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...