चार विकेट से मीरनगर टीम ने जीता मैच

चार विकेट से मीरनगर टीम ने जीता मैच

 बांका(रजौन): खैरा स्टेडियम परिसर में चल रहे सहारा क्रिकेट क्लब द्वारा गुरुवार को मीरनगर और माहुचक के बीच खेला गया।जिसमें मीरनगर की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया। टॉस जीतकर मीरनगर टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करने उतरी मिरनगर की टीम 67 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी माहुचक की टीम ने 10 वां ओवर में छह विकेट खोकर 71 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।अच्छा प्रदर्शन करने के लिए माहुचक के टीम के संतोष कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।मैच देखने के लिए ग्रामीणों एवं क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ लगी हुई थी।हर चौके और छक्के पर ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया जा रहा था। टूर्नामेंट सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच तक अभी लगातार जारी रहेगा।


रिपोर्ट :कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments