अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक

अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक

 बांका (रजौन): अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय धौनी परिसर में संघ के पश्चिमी अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई। बैठक को जिला प्रधान महासचिव घनश्याम यादव ने सर्वप्रथम उपस्थित संघ के अधिकारियों एवं शिक्षकों को नूतन वर्ष की ढेर सारी बधाइयां दी। इसके बाद अपने संबोधन में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ रजौन प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी संघ के संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए सदस्यता एवं चुनाव कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के क्रम में पूर्वी अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया 405 शिक्षकों ने अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण कर लिया है।प्रधान सचिव ने और शिक्षकों को सदस्य बनाते हुए सदस्यता अभियान के कार्य को पूर्ण कराते हुए अनुमोदन के उपरांत चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की बात कही। इस मौके पर संघ के जिला प्रतिनिधि अश्वनी कुमार मंडल, धौनी मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक सह डीडीओ प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार सिन्हा,अरुण कुमार मंडल, भगवान तांती,गणपति शर्मा, विकास पासवान,वशिष्ठ चंद्र नंदी,अमित कुमार अकेला,योगेश कुमार,शंकर कुमार सहित संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

रजौन से कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments