समाजसेवी की तीसरी पुण्यतिथि पर कंबल का हुआ वितरण
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया के दिवंगत समाजसेवी स्व भगवान प्रसाद चौधरी की तीसरी पुण्यतिथि रविवार को मनाई गयी. इस क्रम में कटोरिया थाना के पीछे स्थित मुहल्ले में महादलित महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया. मुख्य अतिथि सह एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने समाजसेवी स्वर्गीय भगवान प्रसाद चौधरी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया साथ ही उनके पौत्र सह पत्रकार दीपक चौधरी के सौजन्य से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों को पुण्यतिथि के मौके पर स्मरण करना व महादलितों के बीच कंबल का वितरण करना जैसे कार्य प्रेरणादायक भी हैं. इस क्रम में लगभग एक दर्जन महिला-पुरुष महादलित के बीच कंबल, चूड़ा, गुड़ आदि का वितरण किया गया. जबकि बच्चों के बीच बिस्कुट व कुरकुरे के पैकेट बांटे गये. पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित जगत आनंद, शंभु प्रसाद साह, कामेश्वर यादव, मुरारी सिंह आदि ने भी बारी बारी से श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को सफल बनाने में गिरजा देवी, अभय चौधरी, आशा देवी, इंद्रदेव चौधरी, कृष्णा देवी, प्रमोद चौधरी, कल्याणी देवी, पत्रकार दीपक चौधरी, रूपक चौधरी, निशांत चौधरी उर्फ भोलू आदि ने अहम भूमिका निभायी. ज्ञात हो कि गत 24 जनवरी 2018 को एक सौ वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी भगवान प्रसाद चौधरी का कटोरिया स्थित आवास पर निधन हुआ था.

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...