बेतिया : सेंट्रल बैंक में बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात !

बेतिया : सेंट्रल बैंक में बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात !


शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के, आलमगंज बाजार में,  चार नकाबपोश अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मझौलिया के शाखा में,  दिन दहाड़े  लगभग 2.45 में बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर ,तथा कैशियर पर पिस्टल तानकर लूट की घटना को अंजाम दिया, बैंक में मौजूद खाता धारियों का कहना है कि इस घटना में चार नकाबपोश, शातिर अपराधी , जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे,पुलिस को सूचना मिलने पर, पुलिस कप्तान, उपेंद्र नाथ वर्मा मौकाए वारदात पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है,पुलिस की छानबीन के पश्चात ही वस्तुस्थिति की जानकारी मिल सकेगी,इस अपराध में कौन-कौन से अपराधी शामिल थे, और इसके पीछे कौन सी ग्रुप शामिल है ,पता चल जाएगा।पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी, पुलिस के बयान से यह पता चला है कि अपराधियों ने लगभग ₹ 2 .50 लाख की लूट की है, इसी क्षेत्र में, 10 दिन पूर्व में भी 25 लाख रुपए की लूट हुई थी ,जिसकी छानबीन की जा रही है, लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है, और अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन भी इन लोगों के सामने बौना दिखाई दे रही है, लगता है कि पुलिस अपनी जिम्मेवारी निभाने में सक्षम नहीं हो पा रही है, अगर ऐसी बात नहीं होती तो चोरी और लूट की घटनाएं सरेआम नहीं होती। पुलिस घटना घटने के बाद ही घटनास्थल पर पहुंचती हैं ,और यह आश्वासन देती हैं कि जांच चल रही है,अपराधियों को पकड़  लिया जाएगा, मगर इस खोखले आश्वासन से काम नहीं चलेगा।

Post a Comment

0 Comments