सुईया में नवनिर्वाचित विधायक का हुआ नागरिक अभिनंदन
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
चांदन प्रखंड क्षेत्र के सुईया बाजार में बुधवार को बेलहर विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक मनोज यादव का समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंसस डॉ नवाब अंसारी एवं संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने फूल-माला भेंट कर विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में बेलहर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बात कही। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व राज्य का चहुमुंखी विकास हो रहा है। कहा कि बेलहर विधानसभा के विकास के लिए कृत संकल्प हूं। सिंचाई, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मेरी प्राथमिकता में शामिल है। बेलहर बहुत ही पिछड़ा क्षेत्र है। लेकिन यहां के सभी चुनौतियों से वाकिफ हूं। इन चुनौतियों से लड़कर समुचित विकास करने का जो वादा जनता से किया है, उसे जरूर पूरा करूंगा। उन्होंने किसी भी सूरत में विकास के कार्यों में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। इस मौके पर पूर्व मुखिया जयप्रकाश वर्णवाल, सुरेंद्र सिंह, श्यामानंद सिंह, पंसस महेंद्र यादव, मौलाना अब्बास, ब्रह्मानंद दास आदि उपस्थित थे।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...