दुमका,भागलपुर मुख्य मार्ग का रजौन बना दुर्घटना जॉन

दुमका,भागलपुर मुख्य मार्ग का रजौन बना दुर्घटना जॉन

 बांका (रजौन):भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।शनिवार को मुख्य सड़क मार्ग डीएन सिंह कॉलेज के सामने तेज रफ्तार में भागलपुर की ओर जा रही कार की चपेट में आने से परघड़ी ग्राम निवासी हरिनंदन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गया।हरिनंदन इंटर क्लास की कोचिंग कर घर जा रहा था। इसी बीच पुनसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से वह से जख्मी हो गया। जख्मी छात्र को कॉलेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं में आनन-फानन में उठाकर सीएचसी लाया।ड्यूटी पर तैनात डॉ.मु.कलीम शाह अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है। संवेदक द्वारा जब से सड़क जीर्णोद्धार के क्रम में जगह-जगह लगाए गए स्पीड ब्रेकर को हटा लेने की वजह से सड़क पर मौत का तांडव जारी है। यही कारण है।


रोजाना हो रही सड़क दुर्घटना

 सात जनवरी कि सुबह भी परघड़ी गांव के अनिल रजक की पुत्री छोटी कुमारी इंटर की छात्रा मुख्य सड़क मार्ग कुटिया के समीप बुरी तरह से जख्मी हो गया। जीवन मौत से छात्रा मायागंज में जूझ रही है।आठ जनवरी की देर संध्या मुख्य सड़क मार्ग रजौन बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के समीप बाजार निवासी स्वर्गीय सुशील केसरी की पत्नी मीना देवी  (55) बाइक की चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया था। प्राथमिक उपचार के बाद विधवा मीना देवी को भी सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने शुक्रवार को ही रेफर कर दिया था।


 मुख्य सड़क मार्ग से संवेदनशील चौक चौराहे पर लगाए गए स्पीड ब्रेकर को हटा लेने की स्थिति में है सड़कों पर आए दिन प्रतिदिन घटना घटित हो रही। प्रखंड वासियों ने आए दिन सड़क दुर्घटना में वृद्धि को देखते हुए सड़क निर्माण एजेंसी एवं जिला प्रशासन से संवेदनशील एवं चौक चौराहे पर पहले की तरह स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।
रजौन से कुमुद रंजन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments