पैक्स में धान नहीं लिए जाने को लेकर बीडीओ को आवेदन
कटोरिया से अरविन्द प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड अंतर्गत घोरमारा पंचायत के किसानों ने पैक्स व व्यापार मंडल में धान की खरीदारी नहीं करने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार एवं जिला अधिकारी बांका को भेजी है। किसानों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पंचायत के विभिन्न गांवों के किसान धान बिक्री करने के लिए पैक्स एवं व्यापार मंडल का चक्कर काट रहे हैं। किसानों ने बताया कि बीसीओ का कहना है कि घोरमारा पंचायत में धान की खरीदारी का लक्ष्य पूरा हो चुका है। अगर धान बेचना है तो 1400 रुपये प्रति क्विंटल धान व्यापार मंडल में बेच दो और नगद पैसा ले लो। ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीओ द्वारा पंचायत के किसानों के नाम पर बिचौलियों से धान खरीदा गया है। फिलहाल किसानों ने मामले की जांच कर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर धान की खरीदी पैक्स में करवाने की मांग की है। मांग करने वालों में नागेश्वर मंडल, अनिरुद्ध मंडल, सुरेंद्र मंडल, रोहित मंडल, अरविंद मंडल, शैलेश यादव, अनिल मंडल, पंचानंद पंडित, श्यामकांत रजक संजय कुमार, परमेश्वर ठाकुर, त्रिपुरारी ठाकुर, सुदीन ठाकुर, पवन कुमार, टिपन यादव आदि किसान शामिल हैं।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...