शाहबुद्दीन अहमद /बेतिया।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के,महावत टोली स्थित, जिला राजद कार्यालय में ,राजद के जिलाध्यक्ष ,इफ्तिखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी की अध्यक्षता में, जननायक स्व:कर्पूरी ठाकुर की 97 वां जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में जिला,अनुमंडल,प्रखंड व पंचायत से आए राजद कार्यकर्ताओं के बीच उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया, इस दौरान जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष,मुन्ना त्यागी ने बताया कि 24 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021 तक,एक सप्ताह का कर्पूरी जयंती ,किसान जागरूकता के तहत मनाई जाएगी। आगे जिला अध्यक्ष, मुन्ना त्यागी ने बताया कि 30 जनवरी 2021 को केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीनो काला कानून के विरुद्ध में ,साढ़े बारह से लेकर 1 बजे तक मानव श्रृंखला बना कर, केंद्र सरकार के नीतियों का राजद अपने घटक दलों के साथ विरोध करेगी,इस मानव श्रृंखला निर्माण हेतु, जिलाध्यक्ष द्वारा महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस, वाम दल एवं किसान संगठन को सम्मिलित होने का आह्वान किया गया हैं। मौके पर इफ्तिखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के अलावा, शम्भू तिवारी, मुंशी ठाकुर, प्रभु यादव, जिला राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ,सैयद शकील अहमद, मुकेश यादव, अबुल बरकात, शम्भू यादव, जिला राजद के नगर अध्यक्ष,अमजद खान, दिनेश यादव, वैधनाथ यादव, असद देवरजी, संजय यादव, सुरेश प्रसाद यादव, रणधीर कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...