मारपीट में पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

मारपीट में पति पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

 मारपीट में पति- पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट

कटोरिया थाना क्षेत्र के कालीगढ़ी घुठिया में जमीन संबंधी विवाद को लेकर गुरुवार संध्या दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में गांव के लखी यादव एवं उनकी पत्नी कारी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही कटोरिया पुलिस के साथ एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस द्वारा जख्मी दोनों को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। चिकित्सक के अनुसार जख्मी लखी यादव के पैर में कुल्हाड़ी से वार किया गया है। जबकि कारी देवी का सिर फट गया है। जख्मी ने गांव के मुकेश यादव, उसके पुत्र मुन्ना यादव एवं चचेरे भाई अरविंद यादव सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार घर के बगल बहियार स्थित जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। मामला बढ़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने दम्पति को मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments