कम अनाज मिलने को लेकर विक्रेताओं ने की एक बैठक

कम अनाज मिलने को लेकर विक्रेताओं ने की एक बैठक


 कम अनाज मिलने को लेकर विक्रेता ने की एक बैठक


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट कटोरिया थाना क्षेत्र के धनु वसार पंचायत अंतर्गत कांवरिया पथ स्थित तरपतिया बंका धर्मशाला में रविवार को जन वितरण विक्रेताओं का एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विक्रेता संघ के अध्यक्ष बेचू यादव ने की ।बैठक में उपस्थित सभी डीलरों ने एकमुश्त होकर कहा की डीलर को एजीएम और ट्रांसपोर्टर द्वारा अनाज कम दिया जा रहा है ।बार-बार चेतावनी के बावजूद भी ट्रांसपोर्टर और एजीएम को में कोई सुधार नहीं है।  44 से 45 किलो बोरी में अनाज रहता है। उसे एजीएम द्वारा 52 से 53 किलो का एब्रेज से अनाज दिया जा रहा है। उसके बाद ट्रांसपोर्टरों  के  चालाक एवं लेबर के  द्वारा रास्ते में प्रत्येक बोरी से चार पांच किलो का अनाज चोरी कर डीलर के यहां पहुंचाया जा रहा है ।जब डीलर इसका विरोध करता है कि अनाज बोरी में कम है तो उसे कोई सुनने वाला नहीं है। पोस मशीन में पहले से जितना डीलर का एलॉटमेंट रहता है उसे चढ़ा दिया जाता है ।जब अनाज डीलर के घर पर पहुंचा उतने का रिसीविंग देना पडता हें।  डीलर लाचार होकर पोस मशीन पर  चढ़ा हुआ अनाज रिसीव करना पड़ता है ।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 फरवरी को सभी विक्रेता एजीएम के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज करेंगे कि आप अनाज के बोरी में  कम। देते हैं बोरी में 44 से 45 किलो रहता है । और आप उसको   52 से 53 किलो का  अनाज देते हैं इसलिए जब भी आप डीलर का  अनाज  दीजिएगा तो डीलर को सुचना कर देना होगा और डीलर की उपस्थिति में अनाज देना होगा अगर आप नहीं देते हैं तो माल उठाने से हम लोग इनकार कर देंगे । और इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी बांका, खाद्य आपूर्ति मंत्री पटना, मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार को आवेदन दिया जाएगा जाएगा । इस मौके पर विनोद पांडे राजीव शाह तस्लीम अंसारी श्री प्रसाद यादव मोहन बरनवाल छब्बू यादव नवल यादव योगेंद्र यादव  सहित  उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments