दो सहोदर भाईयों के बीच मारपीट की घटना में बड़े भाई गंभीर रूप से जख्मी
कटोरिया सेअरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव में बीते रात्रि दो सहोदर भाईयों के बीच मारपीट की घटना में बड़े भाई एंव भाभी गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया हें। दोनो जख्मी रमेश यादव एंव पत्नी ममता देवी ग्राम महेशपुर का प्राथमिक उपचार कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना के संबंध में रमेश यादव के बयान पर कटोरिया थाना में छोटे भाई प्रदीप यादव के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बतायाहै कि घर के सामने बिजली के पोल पर बिजली का बल्व लगा था । छोटे भाइयों ने जबरन बल्ब को खोल लिया।जब बडे भाई ने छोटे भाई से पुछा कि बिजली के बल्व से सभी को फायदा है तो इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच तू तू मैं मैं होते-होते मारपीट में बदल गई ।मारपीट की घटना में बड़े भाई का दांत टूट गया। जब पति को मारते देख पत्नी ममता देवी बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दिया। मारपीट की घटना में दोनों पति-पत्नी जख्मी हो गया । परिजनों के सहयोग से जख्मी को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया फिलहाल चिकित्सक के अनुसार से पति-पत्नी खतरे से बाहर है। कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...