शहाबुद्दीन अहमद/ बेतिया ।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, युवक के शरीर पर कहीं भी चोट का निशान नहीं नजर आया है, ठंड से मौत तो होने की शंका व्यक्त की जा रही है, फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस को शव के पास से एक बैग मिला है, जिसमें पाए गए पहचान पत्र के आधार पर युवक की पहचान, पूर्णिया जिले के, गुड्डू कुमार, पिता, प्रेमलाल कंजर के रूप में की गई है, बैग से बरामद आधार कार्ड में दक्षिणी दिल्ली का पता अंकित है ,पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है, परिजन बेतिया के लिए चल दिए हैं ,पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक को रात में यात्री प्रतीक्षालय में रहने के कारण, संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी मौत ठंड के कारण हुई है, या किसी अज्ञात कारणों से उसकी मौत हुई है ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...