बांका (रजौन): गुरुवार को भागलपुर-दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर कुटिया परिसर के समीप कॉलेज पढ़ने जा रही एक छात्रा को बेलगाम बोलेरो के चपेट में आने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। छात्रा बुरी तरह से जख्मी होकर सड़क किनारे गिर गई। सड़क किनारे गुजर रहे कई छात्र-छात्राओं की मदद से आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। जहां प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया।मौके का फायदा उठाते हुए चालक बोलेरो को लेकर भागने में सफल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही रजौन पुलिस वाहन की खोज में निकले लेकिन चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा।जानकारी के अनुसार परघड़ी गांव निवासीअनिल रजक की 18 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी रजौन स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने के लिए जा रही थी।इसी क्रम में मुख्य सड़क मार्ग कुटिया के समीप पुनसिया की ओर से आ रही बेलगाम बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसमें छात्रा खून से लथपथ होकर सड़क किनारे गिर पड़ी। दुर्घटना में जख्मी छात्रा का सिर बुरी तरह फटने से काफी मात्रा में रक्त स्राव हो रहा था।खबर लिखे जाने तक जख्मी का इलाज मायागंज में चल रहा है जिस की हालत गंभीर बताई जा रही है।इस घटना से स्वजनों में काफी मायूसी छाई हुई है।बताया जा रहा है मुख्य सड़क मार्ग का संवेदक द्वारा नए सिरे से रिपेयरिंग करने के क्रम में संवेदनशील एवं चौक चौराहे पर लगाए गए सारे स्पीड ब्रेकर को हटा लेने की स्थिति में वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं रहने की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटना में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...