बांका (रजौन): विधानसभा आम चुनाव 2020,निष्पक्ष एवं सहभागिता ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम सुहर्ष भगत ने बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता एवं सीओ निलेश कुमार चौरसिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।बीडीओ ने बताया विधानसभा चुनाव कार्य संपन्न कराने में निगरानी रखने पर चर्चा चुनाव कार्य में लगे प्रखंड, अंचल सहित सभी विभाग के कनीय अधिकारियों, कर्मियों, बीएलओ,सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्थानीय मीडिया कर्मियों आदि को भी भूमि सुधार उप समाहर्ता पारुल प्रिया के हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।इसके लिए तिथि का निर्धारण करते हुए शीघ्र ही प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...