बांका(रजौन): मुख्य सड़क मार्ग रजौन -कठौन में बाजार स्थित विमल पोद्दार के घर में डकैतों ने शनिवार को रात फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया है। उससे पुलिस की नींद उड़ गई है। इस घटना में डकैतों ने सोना चांदी सहित 50 लाख रुपये से भी अधिक संपत्ति पर अपना हाथ साफ किया। इस मामले का सोमवार की शाम पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित स्वजनों से गहन पूछताछ की है। एसपी ने डकैतों द्वारा मारपीट के क्रम में जख्मी किए गए गृहस्वामी विमल पोद्दार,पत्नी गीता देवी,पुत्री रेणु देवी एवं पुत्र पप्पू पोद्दार से भी घटना के बारे में पूछताछ किया।गहन जांच-पड़ताल के उपरांत थाना पहुंचकर एसपी ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों से पूछताछ की है।थाने में पीड़ित जख्मी गृहस्वामी विमल पोद्दार के बयान पर मामला दर्ज कर ली गई है।दर्ज मामले में 35 हजार नकद,25 किलो चांदी एवं 450 ग्राम सोना डकैतों द्वारा ले जाने की बात कही है। डकैती की घटना 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है।पीड़ित परिवार एवं बाजार वासियों में अब तक भीषण डकैती मामले का पर्दाफाश नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश पनपता जा रहा है।मालूम हो रविवार को भी एसडीपीओ दिनेश चंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में घंटों कैंप करते हुए डॉग टीम एवं साइबर एक्सपर्ट टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई थी।पीड़ित स्वजनों ने एसपी को बताया है कि डकैतों ने घर में करीब ढाई घंटे तक उत्पात मचाते हुए घर में रखे सारे गोदरेज लॉकर,तिजोरी आदि को तोड़ते हुए घर के सारे आभूषण नगदी आदि लेकर चलते बना।डकैतों द्वारा चाबी नहीं देने पर विमल पोद्दार,गीता देवी एवं रेनू देवी को मुंह में कपड़ा डाल कर एवं रस्सी की डोर से तीनों को बंधक बनाकर बुरी तरह से मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। तथा चौकी में बांध दिया गया था।डकैती की घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बुद्धदेब पासवान को डकैती कांड में संलिप्त डकैतों की पहचान करते हुए जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने का आदेश दिया है।तीनो जख्मी इलाज के उपरांत अपना घर आ गया है।


0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...