घने कोहरे के कारण कार टकराई पेड़ से

घने कोहरे के कारण कार टकराई पेड़ से


 बांका(रजौन): मुख्य भागलपुर- हंसडीहा सड़क मार्ग पर खैरा मोड़ के समीप अहले सुबह घने कोहरे के चलते रास्ता स्पष्ट नहीं दिखाई दिया और तेज रफ्तार से जा रही ओमनी कार सीधे एक पेड़ से जा टकराई।जिसे कार के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कार चालक को हल्की चोट लगने से बाल-बाल बच गए।गनीमत रही की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा सुबह उस समय हुआ जब घने कोहरे और धुंध के कारण सामने कुछ दूरी तक ठीक से दिखाई दे रहा था।जिस कारण से यह दुर्घटना घटी।टक्कर इतनी जबरदस्त रहने के बाद भी चालक बाल-बाल बच गए।

रिपोर्ट कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments