अष्टधातु मूर्ति और डकैती मामले में पुलिस के हाथ खाली

अष्टधातु मूर्ति और डकैती मामले में पुलिस के हाथ खाली

 बांका (रजौन):बीते 16 जनवरी को रजौन बाजार कठौन मोड़ सड़क से उत्तर स्थित विमल पोद्दार ज्वेलर्स के घर में भीषण डकैती हुई थी।डकैती होने से आठ दिन हुए थे। फिर शुक्रवार रात पुनसिया बस्ती से अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में रजौन पुलिस के हाथ खाली है।दोनों मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की।यह महज जनता को गुमराह करने के लिए खानापूर्ति साबित हुई।जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।थाना क्षेत्र में डकैती,लूट चोरी,हत्या आदि की सनसनीखेज वारदातों से लोगों में जहां असुरक्षा की भावना है तो वहीं पुलिस को लेकर भी लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है। लगातार हो रही वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है।उक्त दोनों मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से लोग पुलिसिया कार्यशैली पर उंगली उठा रहे हैं। बता दें कि 16 जनवरी की रात रजौन-कठौन मोड़ स्थित डकैतों ने मारपीट बंधक बनाते हुए करीब 50लाख रुपए के आभूषण सहित नगदी संपत्ति ले भागे थे।जहां इस मामले में एक सप्ताह से अधिक बीतने के बाद भी गठित टीम हाफ रही है।वही बीते शुक्रवार की रात भी पुनसिया बस्ती के मंदिर में धावा बोलकर करीब 40 लाख रुपये की अष्ट धातु की मूर्ति उड़ा ले चले गए।इस मामले में भी पुलिस अंधेरे में तीर मारते नजर आ रही है।बता दें कि रजौन क्षेत्र में अष्ट धातु की कई मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसका आज दिन तक पर्दाफाश नहीं हुआ है।जैसे मानो लगती है पुलिस सिर्फ कागजी कार्रवाई करते हुए हाथ पर हाथ रखकर बैठे हुई है।इधर थानाध्यक्ष और गठित टीम द्वारा बार-बार कहा जा रहा है जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: कुमुद रंजन राव

Post a Comment

0 Comments