हंसने हंसाने वाले हास्य कलाकार इस दुनिया में नहीं रहे

हंसने हंसाने वाले हास्य कलाकार इस दुनिया में नहीं रहे

 बांका (रजौन): रजौन प्रखंड के ग्रामीण इलाकों से लेकर कई रंगमंच के कलाकार सरकारी उदासीनता का शिकार होकर घुटन की जिंदगी जी रहे रजौन बाजार निवासी छेदीलाल चंवरखानी इस दुनिया में नहीं रहे।छेदीलाल का 89 वर्ष की अवस्था में देहांत शुक्रवार सुबह पांच बजे हुई है।निधन की सूचना मिलने पर प्रखंड सहित दूर दराज से पहुंचकर लोगों ने अंतिम दर्शन किया।वे अपने साथ सुभाष स्वर्णकार,नरेश,सुरेश एवं मंटू लाल सहित चार पुत्र सहित भरा पड़ा परिवार छोड़ गए हैं।मालूम हो छेदीलाल चवर ने नाटक सर्कस से लेकर इन कलाकारों में छेदीलाल चवर, रंगमंच और रूप सज्जा में बेहतरीन काम कर चके थे।छेदीलाल ने धार्मिक फिल्म चांद सौदागर 1991में धन्वंतरी वैद्य,चिराग जल उठा में हास्य सिपाही एवं सामाजिक फिल्म आहुति में धोबी का किरदार निभा चुके थे।प्रशासन एवं सरकारी उदासीनता के शिकार के कारण ऐसे कलाकार घर में बैठकर बुढ़ापा का जिंदगी काटने को विवश थे। थाना स्थित राजवनेश्वर नाथ मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष शिव रात के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समय देकर कलाकारों के बीच कला प्रस्तुत करते आ रहे थे। डीएन सिंह कॉलेज सेवानिवृत्त व्याख्याता डॉ.प्रताप नारायण सिंह ने बताया छेदी लाल ने कि तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर द्वारा तत्कालीन कुलपति रामाश्रय प्रसाद यादव द्वारा सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह के अवसर पर छेदीलाल ने समुद्र मंथन का अद्भुत आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया था।समुद्र मंथन की झलक से विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर तत्कालीन कुलपति द्वारा सम्मानित भी किया गया था। छेदीलाल ने अपने जिला प्रांत से लेकर नेपाल तक में कला की प्रस्तुति कर चुके थे। उनके निधन की सूचना पर बाजार सहित आम जनों में काफी मायूसी देखी जा रही है। बाजार वासी सिकंदर यादव ने बताया तीन -चार दशक पूर्व छेदीलाल ने एसपी का ड्रेस पहन कर थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष से लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों आदि को हैरत में डालते हुए चौका दिया था। इनके निधन पर लाइटिंग सम्राट पुनसिया बाजार निवासी राघव केसरी, रूप सज्जा कलाकार योगेंद्र केसरी, रिकॉर्डिंग सहित हास्य कलाकार अरुण केसरी,श्याम बिहारी श्रीवास्तव, देवनंदन श्रीवास्तव, सिकंदर यादव,बिंदेश्वरी उर्फ वीरेंद्र यादव, विनोद साह,कई मीडिया ने पहुंचकर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए है। बताया जा रहा है छेदीलाल कई दिनों से ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित था।

रजौन से कुमुद रंजन

Post a Comment

0 Comments