रेफरल अस्पताल कटोरिया में फीता काटकर परिवार नियोजन पकवारा का आयोजन

रेफरल अस्पताल कटोरिया में फीता काटकर परिवार नियोजन पकवारा का आयोजन

 रेफरल अस्पताल कटोरिया में फीता काटकर परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन

कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट


 रेफरल अस्पताल कटोरिया  में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया. रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी  डॉ विनोद कुमार, डॉ  दीपक भगत, स्वास्थ्य प्रबंधक भारत भूषण चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। डॉक्टर  दीपक भगत  ने  कार्यक्रम 21 से 31 जनवरी तक चलने की जानकारी दी। मौके पर डॉ विनोद कुमार ने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है। इसके लिए सब को जागरूक होने की जरूरत है। सरकार परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिये कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने बताया देश में जनसंख्या को नियंत्रण करने के लिए हम दो हमारे दो के संकल्प के साथ जीवन जीना चाहिए। परिवार नियोजन के लिए महिला बन्ध्याकरण तो होता ही रहता है। इस बार के कार्यक्रम में पुरुष बंध्याकरण को लेकर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए सरकार प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। केयर इंडिया के तरफ से प्रचार प्रसार के लिए दो टेंपू भी दिया गया है। डॉक्टर दीपक भगत  ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया । हर गांव में या जागरूकता रथ  के माध्यम से  लोगों को जागरूक  किया जाएगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा  विनोद कुमार डॉक्टर दीपक भगत  डॉक्टर डॉ कृपा सिंधु केयर इंडिया के आलोक रंजन एएनएम  रीना कुमारी बेबी कुमारी चंपा कुमारी पूनम कुमारी स्नेहलता कुमारी डाटा ऑपरेटर बमबम झा सूरज कुमार के अलावा कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments