मौसम का मिजाज बदला,ठंड का कहर जारी !

मौसम का मिजाज बदला,ठंड का कहर जारी !

रवि मिश्रा /लौरिया। कश्मीर दिल्ली  सहित पूरे उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं एवम शीत लहर ने तराई क्षेत्र लौरिया में भी पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया है। जिससे  प्रखंड सहित पूरा उत्तरी बिहार कोहरे की चादर में लिपट गया है।वहीं प्रतिदिन गिरते पारे ने फिर से लोगों को घरों में दुबकने को मजबूत कर दिया है ।जिस कारण आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा असर कामकाजी महिलाओं और पुरुषों तथा छात्र छात्राओं पर पड़ रहा है।सुबह जल्दी उठकर तैयार होना और काम पर जाना भारी पड़ रहा है तो लॉक डॉउन में स्कूल कालेजों में बाधित कोर्स को पूरा करने में बच्चों के उत्साह पर कड़ाके की ठंड ने कहर बरपा दिया है।अहले सुबह विभिन्न कोचिंग संस्थानो में बच्चे ठिठुरते हुए अध्ययन को जाते देखे गए।वहीं फुटपाथ दुकानदारों की स्थिति बद से बतर है ।वहीं अंचल अधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने दूरभाष पर बताया कि कड़ाके की ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रखंड मुख्यालय के बंगाली चौक, ब्लॉक चौक एवम रेफरल अस्पताल में सरकारी स्तर पर अलाव जलाने की ब्यावस्था की जा रही है । 

Post a Comment

0 Comments