मुआबजे की मांग को लेकर चांदन कटोरिया पक्की सड़क तीन घण्टे जाम

मुआबजे की मांग को लेकर चांदन कटोरिया पक्की सड़क तीन घण्टे जाम

 बांका (चांदन):मोटरसाइकिल द्वारा धक्का लगने पर जख्मी हालत में रांची ले जाने के दौरान एक युवक की मौत से आक्रोशित मृतक के ग्रामीणों सहित परिजनों द्वारा चांदन -कटोरिया पक्की सड़क को करीब तीन घण्टे तक जाम किया गया।बाद में बीडीओ दुर्गाशंकर, कुसुमजोरी पंचायत के मुखिया अमृता देवी के पति वीरेंद्र दास,थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार  आनन्दपुर ओपी प्रभारी सतीश कुमार एंव स अ नि खुर्शीद आलम के पहल पर करीब तीन घण्टे बाद जाम खत्म हुआ।इस दौरान सड़क के दोनो तरफ वाहनों का लंबा काफिला काफी देर तक परेशान रहा।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि कुसुमजोरी पंचायत के बरहदुआरी निवासी बालदेव दास रोजाना की तरह देवघर से मजदूरी कर सोमवार देर शाम साइकिल से अपने घर जा रहा था। जब वह गौरीपुर पंचायत के बघबा पहाड़ के पास नैयाडीह मोड़ पर पहुँचा तो पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया।जिससे बीरबल दास बुरी तरह जख्मी  होकर सड़क पर ही गिर पड़ा। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को अस्पताल लाया गया।जहां से उसे देवघर रेफर कर दिया गया।वहां भी चिकित्सक ने उसकी हालत काफी गंभीर देख कर रांची रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान  मंगलवार रात उसकी मौत हो गयी।मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण औऱ परिवार के लोग लाश घर पंहुचने के बाद थाना द्वारा कोई कार्यवाई नही करने औऱ समुचित मुआवजे की मांग को लेकर लाश को सड़क पर रख कर जाम कर दिया। जाम को हटाने में पदाधिकारियों के पसीने छूट गये।बाद में बीडीओ दुर्गाशंकर द्वारा पीड़ित परिवार को सामाजिक सुरक्षा का बीस हजार ,एक प्रधानमंत्री आवास औऱ तीन माह तक मुफ्त अनाज देने के आश्वासन के साथ कुसुमजोरी मुखिया अमृता देवी के प्रतिनिधि वीरेंद्र दास द्वारा तीन हजार नकद देकर जाम हटाया गया।



इस सम्बंध में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि जख्मी की हालत काफी नाजुक था इसलिए हमने परिवार के लोगो को पहले इलाज कराने की सलाह दिया था।अब मोटरसाइकिल चालक पर मामला दर्ज कर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।मृतक बीरबल दास की हाल ही में शादी हुई थी।


Post a Comment

0 Comments