अनुरक्षक बहाली में वार्ड सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर गलत बहाली के लगाया आरोप।

अनुरक्षक बहाली में वार्ड सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर गलत बहाली के लगाया आरोप।

बाराहाट /बांका/मनिष ।बाराहाट प्रखंड अंतर्गत लौढिया खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 08 के सचिव सदानंद दास ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर अनुरक्षक की बहाली में धांधली करने आ आरोप लगाया । सचिव सदानंद ने कहा कि उन्हें बिना सूचित किये ही गुप्त रूप से पंजी में बैठक कर उनके फर्जी हस्ताक्षर को करते हुए समिति के एक सदस्य के बेटे को नल जल योजना में अनुरक्षक के पद पर बहाल किया गया है,जिसकी सूचना मुझे आज ही मिली है ।जबकि ऐसा कृत्य पूरी तरह से गैर कानूनी और साजिशन अपराध के श्रेणी में आता है ।इसलिए हमने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया की उन्हें अभी ये जानकारी मिली है जिस आलोक में करवाई करने हेतु उन्होंने प्रखंड पंचायत पदाधिकारी को संबंधित पंचायत सचिव को संयुक्त रूप से जांच कर दोषियों को चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है ।

Post a Comment

0 Comments