प्रखंड मुख्यालय में माप एवं तौल विभाग द्वारा लगाया गया शिविर
कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में संयुक्त कृषि निदेशक सह नियंत्रक माप एवं तौल विभाग बिहार के आदेशानुसार कार्यालय निरीक्षक, बांका द्वारा बुधवार को एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर में माप तौल निरीक्षक सूर्यभूषण कुमार के अलावे एमो रामदेव मंडल एवं बीसीओ अजित कुमार मौजूद थे। इस मौके पर कई जन- वितरण प्रणाली के विक्रेताओं एवं पैक्स अध्यक्षों ने अपने तराजू, बटकरे आदि उपकरणों का सत्यापन करवाया। साथ ही मौके पर लाइसेंस का नवीकरण भी किया गया। शिविर में लगभग 40से 50 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई। शिविर में डीलर जयप्रकाश सिंह, सत्यदेव गणेश, मदन यादव, अवधेश सिंह, नागेश्वर यादव, महेश यादव, गोपाल दास, जलधर दास, सुषमा हेंब्रम आदि ने माप-तौल उपकरणों का जांच एवं लाइसेंस नवीकरण कराया।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...