बांका (चांदन): केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार औऱ बिहार में नीतीश कुमार की सरकार के शासनकाल में विकास की गंगा बह रही है।प्रधानमंत्री औऱ मुख्यमंत्री द्वारा हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का सपना लगभग पूरा होने वाला है। कोई भी गांव मुख्यालय आने के लिए कीचड़युक्त सड़क को पार नही करेगी। उक्त बातें बेलहर विधायक मनोज यादव ने चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग से पांडेडीह से कोरिया, आसाम धर्मशाला से धबौनी,भैरोगंज से दोमुहान व आरपाथर आदिवासी टोला से जोगमारन सड़क के अनुरक्षण कार्य के उद्घाटन के मौके पर कही।उक्त सडकों का उद्धाटन उन्होंने नारियल फोडकर व फीता काटकर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली और अंतिम प्राथमिकता है। जिसको लेकर मैं हर समय तत्पर रहूंगा। जिस जिस गांव में आज भी सड़क नही है उसकी सूची खुद ग्रामीण हमे दे सकते है।हम खुद पहल करते हुए सड़क निर्माण कराने का काम करेंगे।नीतीश कुमार की सरकार सड़क पानी बिजली के लिए हमेशा दिशा निर्देश देकर इसकी शिकायत दूर करना चाहती है।
इस मौके पर भाजपा नेता अरविंद कुमार पाण्डेय,छात्र जदयु जिलाध्यक्ष रजत सिन्हा,बिनोद यादव,राजेन्द्र मंडल सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।



0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...