जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को पॉस मशीन का दिया गया प्रशिक्षण

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को पॉस मशीन का दिया गया प्रशिक्षण

 बांका (रजौन):  रजौन में बुधवार को आईटी भवन के प्रशिक्षण हॉल में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विभूति कुमार सिंह की अध्यक्षता में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को लांच किए गए नए सिस्टम के बारे में पॉस मशीन चलाने का प्रशिक्षण रजौन,धौरैया एवं बाराहाट पॉस मशीन प्रशिक्षक रोहित कुमार ने दिया।प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी 93 डीलरों ने भाग लिया।प्रशिक्षण के क्रम में प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष देवनंदन श्रीवास्तव ने बताया विधानसभा चुनाव के पूर्व नए राशन के लिए दिए गए आवेदन में से 70 से लेकर 80 प्रतिशत आवेदकों का स्वीकृति होकर डाटा बेस पर भी अंकित हो चुका है।नए उपभोक्ताओं को राशन कार्ड नहीं मिलने की स्थिति में डीलरों को राशन देने में काफी कठिनाइयों से गुजारना पड़ रहा है।प्रशिक्षण के उपरांत डीलरों को एमओ ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति कार्ड धारी लाभुकों के बीच अप्रैल से लेकर नवंबर तक आठ माह का राशन के रूप में गेहूं -चावल उपलब्ध कराने का आदेश था।एमओ ने सभी डीलरों जिन कार्ड धारी लाभुकों का अब तक आधार कार्ड से नही जोड़ा जा सका है उसे 31जनवरी तक हर हाल में करा लेने के लिए आदेश दिया गया है।सभी डीलरों को दिसंबर 2020 एवं जनवरी 2021 दो माह का एक साथ इसी जनवरी माह में ही कार्ड धारी लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित दो एवं तीन रुपये के हिसाब से राशन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है।बैठक में डीलरों को स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है 31 जनवरी तक आधार कार्ड से नही जुड़ने वाले लाभुकों को अगले माह से राशन किरासन से वंचित कर दिया जाएगा।



बैठक में डीलर संघ अध्यक्ष देवनंदन श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष रामविलास यादव, उपेंद्र रजक,राजेंद्र महतो, जय प्रकाश साह,सतीश यादव, रामविलास दास,प्रदीप कुमार, नागेश्वर प्रसाद सिंह,पितांबर झा सहित सभी डीलर उपस्थित थे।
रजौन से कुमुद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments