बांका (रजौन): सेवा की भावना से रुपसा ग्राम निवासी सह एनटीपीसी कहलगांव के कनीय अभियंता सुभाष चंद्र पांडेय ने रविवार को मझगांय पुस्तकालय भवन परिसर में अपने सेवानिवृत्त डाकपाल पिता लाल मोहन पांडेय एवं माता चिंता देवी के हाथों से जरूरतमंद गरीब निसाहयों के बीच सौ कंबल का वितरण करवाया है।इस मौके पर एनटीपीसी कनीय अभियंता ने बताया प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में चार -पांच वर्षों से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करते चला आ रहा हूं।उन्होंने अपने आपबीती में बताया एक दिन अचानक ईश्वर ने आभास दिया कि गरीब जरूरतमंदों के बीच ठंड के मौसम में कंबल आदि का वितरण किया करो। तब से अपने परम पूज्य मां पिता के हाथों से कंबल वितरण करवाते चला रहा हूं।इस मौके पर सरपंच सदानंद दास,प्रताप नारायण राव, रितेश नारायणराव,अजय कुमार पाठक, किशोर कुमार पांडेय, अंश पांडेय, प्रियंका चौबे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।कनीय अभियंता ने बताया यह अभियान प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में कंबल वितरण का जीवित काल तक चलते रहेगा। समाज से ऊपर उठकर सेवा की भावना से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण को ग्रामीणों में काफी सराहा है।

0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...